इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। पिछले 17 दिनों से दोनों तरफ से आसमान से हमले हो रहे हैं। रॉकेट, मिसाइलें और बम बरसाए जा रहे हैं। इसमें लोगों की जान जा रही है। दूसरी तरफ इजरायल की आर्मी ने अब ग्राउंड ऑपरेशन पर भी पूरा फोकस लगा दिया है। ऐसे में इजरायल और हमास अब एक दूसरे के सामने आ गए है और जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है दोनों तरफ से बमबारी की गई है। पूरा इलाकाबमों से पाट हुआ देखा जा सकता है। हमास के लड़ाकों ने इजरायली सैन्य वाहनों को खत्म करने की बात कही है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो हमास के लड़ाकों ने दावा किया है कि उसने दो इजरायली सैन्य बुलडोजर और एक टैंक को नष्ट कर दिया है बता दें कि इजरायल की सेना ग्राउंड ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए गाजा पट्टी में प्रवेश कर चुकी है और वहां पर लगातार हमास के लड़ाकों से आमना-सामना हो रहा है।
हमास की माने तो इस टकराव में हम भारी पड़े और इजरायली सैनिकों को पैदल ही पीछे हटना पड़ा। यह झड़प कथित गजान के खान यूनिस शहर में हुई। हालांकि, इजरायली सेना ने इस घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक तौर पर टिप्पणी नहीं की है। वहीं, हमास ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने घात लगाकर किए गए हमले में दो इजरायली सैन्य बुलडोजर और एक टैंक को नष्ट कर दिया है।
दूसरी तरफ इजरायल पूरी तरह से हमास का सफाया कर रहा है और लगातार बमबारी कर रहा है। उसने रविवार को एक मस्जिद को निशाना बनाने हुए एयर स्ट्राइक की। इंटरनेशनल मीडिया की माने तो इजरायल की एयर स्ट्राइक काफी तेज हो गई गए और सिर्फ एक रात में गाजा में 400 की मौत की खबर है। इतना ही नहीं इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इजरायल अपने क्षेत्र से गाजा को कोई भी मानवीय सहायता नहीं देगा और दूसरों से किसी भी असुरक्षित आपूर्ति को रोक देगा।
हमास ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में घुसे इजराइली सैनिक अपने टैंक और दूसरे मिलिट्री वाहन छोड़कर वापस भाग गए। वहीं, पिछले 24 घंटों में गाजा में की जा रही इजराइली बमबारी में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अलजजीरा के मुताबिक इजराइली सेना ने राफा और जबालिया कैंप समेत 25 जगहों पर भारी बमबारी की है। जबालिया से अब तक 30 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।
ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने हमास नेता इस्माइल हनियेह से बात की। रॉयटर्स के मुताबिक दोनों ने गाजा पट्टी पर इजरायल के हमलों को रोकने पर चर्चा की। हिजबुल्लाह के करीबी माने जाने वाले लेबनानी अल मयादीन टेलीविजन चैनल ने बताया कि अमीरबदोल्लाहियान ने इस्लामिक जिहाद के नेता ज़ियाद अल-नखलाह से भी बात की।
इजरायल की तरफ से बयान दिया गया है कि इस मस्जिद में हमास के आतंकी छिपे हुए थे। उनके अनुसार ये लोग आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए प्लान बना रहे थे। इजरायल के अटैक से मस्जिद काफी नुकसान हुआ है। फिलिस्तीनी डॉक्टरों की माने तो हमले में कम से कम एक आदमी की मौत हो गई है।
इजरायल द्वारा हालिया दिनों में वेस्ट बैंक को निशाना बनाया गया है। दूसरा बड़ा हवाई हमला है। इजरायल के अनुसार जेनिन शरणार्थी शिविर केपास अल-अंसार मस्जिद के नीचे वाले परिसर में हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के वो लड़ाके रह रहे थे जिन्होंने हाल ही में इजरायल पर हमला किया था। इजरायल ने मीडिया में बयान जारी कर बताया है कि यहां से हमास के लड़ाके एक आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे। सेना ने तस्वीरें जारी कीं जिसमें मस्जिद के नीचे एक बंकर का प्रवेश द्वार दिख रहा है।
इजरायली सेना ने एक ग्राफिक्स भी जारी किया है जो दर्शाता है कि आतंकवादियों ने वहां हथियार कहां जमा किए हैं। जेनिन शरणार्थी शिविर फि़लिस्तीनी लड़ाकों का ठिकाना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि मस्जिद की बाहरी दीवारों में से एक में एक बड़ा छेद हो गया है और काफी मलवा भी नजर आ रहा है।