मेरठ। बृहस्पतिवार की सुबह नौचंदी थाना क्षेत्र में एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए बीच सड़क पर दिव्यांग बुजुर्ग की पिटाई कर डाली। घटना के चलते सड़क पर हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां बाद में युवती अपने आरोप से मुकर गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को हिदायत देते हुए छोड़ दिया है।
दरअसल, पांडव नगर निवासी युवती सेंट्रल मार्केट में एक दुकान पर काम करती है। युवती के मुताबिक बृहस्पतिवार की सुबह वह ई-रिक्शा से नई सड़क पर उतरी। आरोप है कि इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक बुजुर्ग ने गलत नियत से युवती को छू लिया। जिसके बाद गुस्से से आगबबूला हुई युवती ने बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ तमाचों की बरसात कर दी।
घटना के चलते सड़क पर भीड़ इकट्ठी हो गई और जमकर हंगामा हुआ। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी बुजुर्ग और युवती को अपने साथ थाने ले गई। जहां काफी देर चले हंगामे के बाद युवती अपने आरोपों से मुकर गई। युवती का कहना था कि शायद उसे गलतफहमी हुई थी।
उधर सेक्टर दो निवासी आरोपी बुजुर्ग ने बताया कि वह दिव्यांग हैं। सड़क किनारे खड़े हुए अचानक इनका बैलेंस बिगड़ा और वह युवती के ऊपर गिर गए। जिसके बाद युवती ने बिना उनकी बात सुने अकारण उनकी पिटाई कर डाली। इंस्पेक्टर नौचंदी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि गलतफहमी के चलते घटना हुई थी। दोनों पक्षों को हिदायत देते हुए थाने से वापस भेज दिया गया है।