पहले टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर की जगह अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होना वाला है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 5 फरवरी से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस सीरीज को जीतकर भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

पहले मैच की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर अहम संकेत मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक चेन्नई टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन भारत के दो प्रमुख स्पिन गेंदबाज होंगे। वहीं तीसरे स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल में से किसी एक को मौका मिलेगा। वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैटिंग में जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी मजबूत की थी। हालांकि लेफ्ट ऑर्म स्पिनर होने की वजह से अक्षर पटेल भी एक जबरदस्त गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

हाल ही में इंग्लैंड को श्रीलंका दौरे पर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के खिलाफ मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसे देखते हुए अक्षर पटेल से टेस्ट डेब्यू कराया जा सकता है। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया, अगर मैनेजमेंट बैटिंग में ज्यादा गहराई चाहती तो फिर वॉशिंगटन सुंदर को ही मौका मिलेगा।

लेकिन हाल ही में श्रीलंका के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया ने इंग्लैंड के खिलाफ काफी सफलता हासिल की थी। वो रिकॉर्ड देखते हुए शायद अक्षर को मौका मिल जाए। एक लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के होने से गेंदबाजी में ज्यादा बैलेंस आ जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here