कन्नड़ सिनेमा की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार प्रदर्शन कर रही है। वहीं, फिल्म के हिंदी डब वर्जन ने कमाई के नये कीर्तिमान बनाये हैं। ओपनिंग से लेकर पहले हफ्ते में 250 करोड़ जमा करने तक, केजीएफ 2 ने कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त किये हैं और अब हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म बनने के सफर पर अग्रसर है।
14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई केजीएफ 2 हिंदी ने सातवें दिन (गुरुवार) 16.35 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया और इसके साथ फिल्म का 7 दिनों का नेट कलेक्शन 254.97 करोड़ हो गया है। वहीं, ग्रॉस कलेक्शन 300.86 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
सबसे तेज 250 करोड़
इस कलेक्शन के साथ केजीएफ 2 (हिंदी) भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म बन गयी है, जिसने 250 करोड़ का नेट कलेक्शन सिर्फ सात दिनों में हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2017 में आयी तेलुगु फिल्म बाहुबली 2- द कन्क्लूजन के हिंदी वर्जन के नाम था, जिसने 7 दिनों में 247 करोड़ का कलेक्शन किया था। यहां बता दें कि बाहुबली 2 ने 511 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था। अब केजीएफ 2 के ट्रेंड को देखते हुए यह मुमकिन लगता है कि कन्नड़ सिनेमा की यह फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली 2 के लाइफ टाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर सकती है।
250 करोड़ तक पहुंचने में…
- बाहुबली 2 ने लिये 8 दिन
- दंगल को लगे 10 दिन
- संजू ने लिए 10 दिन
- टाइगर जिंदा है को लगे 10 दिन
पहले हफ्ते में इतने नये कीर्तिमान
केजीएफ 2 ने रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया था, जब फिल्म ने गुरुवार को 53.95 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग ली थी। ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में केजीएफ 2 भारतीय सिनेमा की नम्बर वन फिल्म बन चुकी है। इसके बाद फिल्म ने रिलीज के दूसरे ही दिन शुक्रवार को 46.79 करोड़ का कलेक्शन करके 100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया था।
रिलीज के पांचवें दिन सोमवार को फिल्म ने 200 करोड़ का पड़ाव पार करके एक और रिकॉर्ड बनाया। केजीएफ 2 डबल सेंचुरी लगाने वाली भारतीय सिनेमा की सबसे तेज फिल्म बनी। प्रशांत नील निर्देशित केजीएफ 2 में यश ने रॉकीभाई का लीड रोल निभाया है, वहीं संजय दत्त अधीरा नाम के विलेन के रोल में हैं। रवीना टंडन ने फिल्म में राजनेता का किरदार निभाया है।