पांच जुलाई को जेफ बेजोस छोड़ देंगे अमेजन का सीईओ पद

नई दिल्ली। अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ बेजोस पांच जुलाई को कंपनी में अपना पद छोड़ देंगे। यह जानकारी खुद जेफ बेजोस ने दी है। किताब बेचने वाली ऑनलाइन दुकान के तौर पर अमेजन को शुरू करने वाले बेजोस ने कहा कि उनेक बाद कंपनी के एंडी जेसी कंपनी में सीईओ पद का कार्यभार संभालेंगे।

वरिष्ठ टेक्नॉलजी रिपोर्टर डेव ली के ने बताया है कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स की एक बैठक में बेजोस का कहना था कि ये तारीख उनके लिए बेहद खास है।

जेफ बेजोस ने कहा कि यह तारीख उन्होंने इसलिए चुना है क्योंकि 27 साल पहले 1994 में इसी तारीख को कंपनी बनी थी।

अब क्या करेंगे बेजोस

जेफ बेजोस ने फरवरी माह में कहा था कि वो कंपनी में अपने पद से इस्तीफा देंगे लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया था कि वो ऐसा कब तक करेंगे। उनकी जगह आने वाले ऐंडी जेसी फिलहाल कंपनी का क्लाइउट कंम्यूटिंग बिजनेस संभालते हैं। 53 साल के एंडी जेसी हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद 1997में अमेजन में आए थे।

सीईओ के पद से हटने के बाद जेफ बेजोस कंपनी के एक्सिक्यूटिव चेयर पर होंगे और कंपनी के नए उत्पादों और मुहिम को लेकर काम करेंगे। वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार माना जा रहा है कि वो अंतरिक्ष अनुसंधान पर काम करने वाली अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here