पिछले 24 घंटे में ब्राजील में रिकॉर्ड 97,586 केस मिले

ब्राजील। दुनियाभर में कोरोना की नई लहर ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। सबसे बुरे हालात ब्राजील के हैं। यहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 97,586 नए केस आए। इस दौरान 2639 लोगों की मौत भी हुई। यहां नए केसों के मामले में बीते दिन का आंकड़ा कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अमेरिका के बाद ब्राजील में ही सबसे ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इस मामले में भारत तीसरे नंबर पर है।

Advertisement

वहीं, अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर INC और जर्मन पार्टनर बायोएनटेक SI ने अमेरिका में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया है। कंपनी ने उम्मीद जताई कि अगले साल की शुरुआत तक इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

US में फाइजर को पिछले साल दिसंबर में मिला इमरजेंसी अप्रूवल
अमेरिका में पिछले साल दिसंबर में फाइजर की वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दिया गया था। फिलहाल इस वैक्सीन की डोज 16 और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को दी जा रही है। अमेरिका में लोगों को बुधवार सुबह तक करीब 6.60 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं।

मॉडर्ना भी कर रही ट्रायल
इससे पहले इसी हफ्ते मॉर्डना ने अमेरिका में बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया था। इसके तहत अमेरिका और कनाडा में 6 महीने से 11 साल तक के 6750 बच्चों को ट्रायल के लिए रजिस्टर्ड किया गया है। मॉडर्ना की mRNA-1273 वैक्सीन के इस ट्रायल में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्या कोरोना के संपर्क में आने पर वैक्सीन बच्चों में उससे सुरक्षा करने की क्षमता विकसित कर पाती है? ये ट्रायल अमेरिका के नेशनल एलर्जी और इंफेक्सियस डिजीज इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर किया जा रहा है।

बीते 24 घंटों में 6 लाख से ज्यादा मामले
पिछले 24 घंटे में दुनिया भर में 6.22 लाख लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस दौरान 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई। दुनिया में अब तक 12.60 करोड़ लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। 10.17 करोड़ लोग रिकवर हुए और 27.67 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 2.17 करोड़ मरीज कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here