पीओके हमारा है: भारतीय मौसम विभाग ने पहली बार जारी किया पीओके का मौसम बुलेटिन

नई दिल्ली। हाल में ही भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए pok को खाली करने को कहा था। उसके बाद अब भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने वेदर बुलेटिन में पहली बार पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के इलाकों को शामिल किया। आईएमडी के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय मोहपात्रा ने गुरुवार को बताया कि मौसम विभाग ने गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के लिए भी मौसम की भविष्यवाणियां करना शुरू कर दिया है।

आईएमडी का यह कदम भारत के इस स्टैंड के मद्देनजर अहम है कि पीओके भारत का हिस्सा है। यह कदम तब उठाया गया है, जब पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गिलगित और बाल्टिस्तान में इसी हफ्ते चुनाव की घोषणा की है। भारत सरकार ने इस फैसले पर कड़ा विरोध जाहिर किया है।

पाकिस्तान, अफगानिस्तान के लिए भी बुलेटिन जारी करता है आईएमडी
मोहपात्रा ने बताया कि आईएमडी पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए बुलेटिन जारी करता है। हम अब गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के लिए भी बुलेटिन जारी कर रहे हैं, क्योंकि ये भारत का हिस्सा हैं। लंबे समय से आईएमडी पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल के लिए मौसम की चेतावनियां जारी कर रहा है। पिछले दो दिनों से हमने यह जानकारियां अपने रीजनल बुलेटिन में भी देनी शुरू कर दी हैं।
पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर के दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदलने के बाद से पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख इलाके के लिए मौसम संबंधी भविष्यवाणियां बुलेटिन में दी जा रही हैं।

पीओके के शहर उत्तर-पश्चिम डिवीजन में आते हैं
आईएमडी के मुताबिक, पीओके के ये शहर आईएमडी की उत्तर-पश्चिम डिवीजन के तहत आते हैं। आईएमडी की उत्तर-पश्चिम डिवीजन में 9 सबडिवीजन हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-चंडीगढ़-हरियाणा, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान शामिल हैं।

गिलगित-बाल्टिस्तान को खाली करे पाकिस्तान- भारत
भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराए जाने के आदेश का कड़ा विरोध किया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान भी भारत का अभिन्न हिस्सा है। लिहाजा, पाकिस्तान इसे फौरन खाली कर दे। उसका यहां कब्जा गैरकानूनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here