पीठ पर “ब्लैक लाइव्स मैटर” लिख कर मैदान में उतरेंगे प्रीमियर लीग के खिलाड़ी

लंदन। दुनिया भर में चल रहे नस्लवादी आंदोलन को समर्थन देने के लिए अब प्रीमियर लीग के खिलाड़ी सीजन की शुरुआत में अपनी पीठ पर “ब्लैक लाइव्स मैटर” शब्दों के साथ शर्ट पहन कर मैदान में उतरेंगे।  यह शब्द खिलाड़ियों की पीठ पर उनके उपनामों की जगह लेंगे, वहीं बीएलएम लोगो को खिलाड़ी जर्सी के सामने प्रदर्शित करेंगे।
25 मई को मिनीपोलिस में पुलिस हिरासत में मारे गए एक अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद नस्लीय अन्याय के खिलाफ दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद अब खेल जगत भी बढ़ – चढ़ कर इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है।
लीग के बहुत से क्लबों ने पिछले कुछ हफ्तों में नस्लीय अन्याय के खिलाफ विरोध करते हुए घुटने टेक कर सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की। इसके अलावा, क्लब कोरोनावायरस से मौत का शिकार बने लोगों के लिए भी एक मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
प्रीमियर लीग के सत्र को कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते मार्च में निलंबित कर दिया गया था, मगर अब इस सत्र को तीन महीने बाद 17 जून से फिर से शुरू किया जाएगा।
कोरोनावायरस महामारी के चलते ब्रिटेन में दो लाख 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इसके चलते वहां 41 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई है। पूरी दुनिया में भी कोरोनावायरस का कहर जारी है और इस महामारी के चलते अबतक 71 लाख से ज्यादा लोग पीड़ित हो चुके हैं। वहीं, करीब चार लाख से ज्यादा लोग इसके चलते मौत का शिकार बन चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here