नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पीसी चाको के पार्टी छोड़ने को बहुत तवज्जो न देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों में ऐसा होता रहता है।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने चाको के पार्टी छोड़ने पर कहा, “अक्सर राजनीतिक पार्टियों में ऐसा होता रहता है। जिन्हें छोड़कर जाना होता है, वह जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केरल में कांग्रेस दिखाएगी कि कैसे एकजुटता से चुनाव लड़ा जाता है। यही पूरी पार्टी और उसके हर कार्यकर्ता का प्रयास होगा।”
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसी चाको के कांग्रेस छोड़ने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में प्रभारी रहते हुए गुटबाजी को बढ़ावा देने वाले व्यक्ति ने पार्टी से जाने में बहुत देर कर दी।
पीसी चाको के बयानों को लेकर पवन खेड़ा ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, ‘केरल में पार्टी के दो गुट होने की बात वह व्यक्ति कह रहा है जो दिल्ली में गुटबाजी को सक्रियता से प्रोत्साहित करता रहा।’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘बहुत देर कर दी हुजूर जाते जाते…’।
उल्लेखनीय है कि चुनावी राज्य केरल में कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा है।