पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए तालाब में गिरी रोडवेज बस, 14 यात्री घायल

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। बस अयोध्या से सवारियों को लेकर आ रही थी। इस हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं। इनमें पांच की हालत गंभीर है। सभी को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। पुलिस ने दो क्रेन की मदद से बस को तालाब से बाहर निकलवाया। हादसे के चलते हाईवे पर जाम लगा रहा।

रोडवेज की अनुबंधित बस थी, झपकी आने से हुआ हादसा

अयोध्या-बहराइच मार्ग पर परिवहन निगम से अनुबंधित बस (यूपी 64 केटी 4565) का संचालन होता है। बुधवार सुबह अयोध्या से चलकर रोडवेज बस गोंडा होते हुए बहराइच जिला मुख्यालय आ रही थी। पयागपुर थाना क्षेत्र में गोंडा-बहराइच मार्ग पर कोल्हुवा गांव के निकट बस पहुंची। इसी दौरान ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। जिससे रोडवेज बस पुल की रेलिंग तोड़कर तालाब में गिर गई। सूचना पाकर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानेजय सिंह, एसडीएम कीर्तिप्रकाश भारती, सीओ पयागपुर रामनरेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाया।

एसडीएम कीर्तिप्रकाश भारती ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी है। शायद झपकी आने के कारण ड्राइवर संतुलन खो बैठा है। इससे हादसा हुआ है। करीब 24 लोग घायल हुए हैं। लेकिन 13 लोगों को ज्यादा चोट लगी थी। एसडीएम ने बताया कि दो क्रेन की मदद से तालाब से बस को बाहर निकलवाया गया है।

हादसे में यह हुए घायल
सीओ सिटी टीएन दूबे ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना है। उन्होंने बताया कि घायलों में सीतापुर के खैराबाद निवासी रामकुमार, पयागपुर के रघुरामपुर निवासी शशिप्रकाश श्रीवास्तव, बस्ती के हरैया नियामतपुर निवासी विनोद देवी, बस्ती के सोनहा निवासी अब्दुल कादिर, गोंडा जिले के परसपुर थाना के गौरीगंज निवासी कौशल पांडेय, गोंडा के कोतवाली नगर निवासी अभिषेक तिवारी और विशेश्वरगंज निवासी निधि सिंह आदि भर्ती हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here