मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक बार फिर से फजीहत हुई है। यूपी के मिर्जापुर में गंगा घाट पर चल रहे तलाशी अभियान को देख रहे शख्स को एक पुलिस अधिकारी ने ऐसी लात मारी कि वह सीधे नदी में गिर गया। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर एक बार फिर यूपी पुलिस के आचरण और व्यवहार पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र के दीवान घाट का है। यहां पर वाराणसी से आए एक दर्शनार्थी के डूबने से मौत के बाद भीड़ लगी थी। मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। गम के माहौल के बीच दरोगा को न जाने क्या सूझा कि उन्होंने पीछे से आकर खड़े एक युवक के घुटने में लात मार दी। हमले में युवक लड़खड़ा कर पानी में जा गिरा। गनीमत रही कि गंगा की रेती पर यह कारनामा किया गया। वरना युवक को गंभीर चोट लग सकती थी। पुलिस का लंगी मारने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।
फिलहाल, घटना के बाद फजीहत पर पुलिस विभाग ने एक्शन लिया है और इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आरोपी अधिकारी का नाम शेषधर पांडे बताया जा रहा है।