हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में संदिग्ध हालत में शुक्रवार देर रात दंपती की कार नहर में गिरी। पुल की रेलिंग के पास बैठा पति रोते हुए स्थानीय लोगों को मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पत्नी की तलाश शुरू की। पति की बातों पर अनहोनी का अंदेशा होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पूरा मामला संदिग्ध है और पूछताछ की जा रही है।
पुल के पास रोता मिला पति
मामला टड़ियावां थानाक्षेत्र के अहिरोरी का है। यहां के निवासी तरबेज का निकाह दो साल पहले गोपामऊ के मुहल्ला कजियारा निवासी आसमा के साथ हुई थी। कुछ दिनों से तरबेज हरदोई में किराए का मकान लेकर पत्नी के साथ रहता था।
उसका कहना है कि शुक्रवार की रात वह कार से पत्नी को लेकर घर जा रहा था। हरदोई-सीतापुर मार्ग पर सामने से आ रहे जानवर को बचाने का प्रयास करने पर सिकरोरी पुल के पास कार नहर में गिर गई। वह तो बच गया, लेकिन आसमा पानी की धार में चली गई। उधर से निकले लोगों को तरबेज पुल के पास रोता हुआ मिला। लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो रात में ही फोर्स पहुंची और कार को बाहर निकलवाया गया।
रात से लेकर शनिवार की सुबह तक गोताखोरों से आसमा की तलाश कराई गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के गांवों के लोग भी तलाश कर रहे हैं।
पुलिस को पति पर शक, पूछताछ जारी
थाना प्रभारी एसपी उपाध्याय ने बताया कि आसमा की तलाश कराई जा रही है। तरबेज से भी पूछताछ हो रही है, क्योंकि कार में कोई निशान नहीं है और कई अन्य बिंदु मामले को संदिग्ध बना रहे हैं। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।