Advertisement
गत 17 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई दक्षिण के सुपर सितारे अल्लू अर्जुन की पहली पैन इंडिया फिल्म पुष्पा : द राइज का एक वीडियो आज बहुत वायरल हो गया है। इस वीडियो को फिल्म के निर्माताओं ने ही जारी किया है और आश्चर्य की बात यह है कि यह हिन्दी में है। जैसे ही दर्शकों को यह वीडियो की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मिली वैसे ही यह तेजी से वायरल हो गया। हिंदी सिनेमाघरों में भी अल्लू अर्जुन की फिल्म थियेटर्स तक दर्शकों को खींचने में कामयाब रही है।
इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई करते हुए करीब 58 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म ने कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी बॉलीवुड फिल्मों जैसे सत्यमेव जयते, अंतिम तक को पछाड़ दिया है।
गौरतलब है कि पुष्पा: द राइज सिल्वर स्क्रीन पर कोरोना के बीच भी बंपर कमाई कर रही है। इस फिल्म को दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला है। फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि ये फिल्म कुछ विवादों में भी रही और मेकर्स को फिल्म की रिलीज के बाद इसके कुछ सीन्स हटाने पड़े थे।
अब नए साल के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों को एक खास तोहफा दिया है। फिल्म निर्देशक ने इस फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसे फिल्म से डिलीट कर दिया गया था। खास बात ये है कि ये सीन हिंदी में है। जिसके बाद लोग इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।