गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो गए हैं। चुनाव प्रचार अब पश्चिम से पूरब की ओर बढ़ रहा है। जाहिर सी बात है कि अब राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की आवाजाही भी पूर्वांचल के अलग-अलग इलाकों में बढ़ेगी। इसके मद्देनजर राजनीतिक दल क्षेत्र विशेष में अपने अलग-अलग नेताओं की लोकप्रियता और प्रत्याशियों की ओर से उनकी मांग को देखते हुए स्टार प्रचारकों की सूची को अंतिम रूप दे रहे हैं।
अलग-अलग दलों के प्रत्याशियों से बात करने पर एक बात यह निकल कर आई कि यह सभी की ख्वाहिश है कि उनकी पार्टी का सबसे बड़ा नेता एक बार उनके विधानसभा क्षेत्र में उनकी खातिर मतदाताओं से वोट देने की अपील जरूर करे। जानिए, पूर्वांचल में किन स्टार प्रचारकों की है सबसे ज्यादा डिमांड…।
भाजपा के सभी प्रत्याशी चाहते हैं प्रधानमंत्री की सभा
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की जीत का रास्ता प्रशस्त किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की इस बार भी पूर्वांचल के भाजपा प्रत्याशियों में जबरदस्त डिमांड है। प्रयागराज से होते हुए वाराणसी से बलिया तक और आजमगढ़ से गोरखपुर होते हुए नेपाल की सीमा तक के भाजपा प्रत्याशी यही चाहते हैं कि प्रधानमंत्री उनके विधानसभा क्षेत्र में 10 मिनट के लिए ही सही आएं, लेकिन आएं और उनके लिए कुछ कह कर जाएं।
प्रधानमंत्री के बाद गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर की मांग भी भाजपा प्रत्याशियों द्वारा खूब की जा रही है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मेनका गांधी को भी गाजीपुर, मऊ, चंदौली, जौनपुर और सुल्तानपुर के कई भाजपा प्रत्याशी अपने क्षेत्र में बुलाना चाहते हैं।
प्रियंका और पायलट की सभा की इच्छा
पूर्वांचल में कांग्रेस के ज्यादातर प्रत्याशी पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सचिन पायलट की सभा और रोड शो अपने क्षेत्र में चाहते हैं। कांग्रेस के इन दोनों नेताओं के अलावा पूर्वांचल के कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा कराने के लिए समय मांग रहे हैं। वाराणसी के एक प्रत्याशी ने कहा कि भले ही कुछ लोग कांग्रेस का दामन छोड़ कर चले गए, लेकिन इस बार हमारी नेता प्रियंका गांधी का प्रयोग हम सबके लिए सार्थक परिणाम लेकर आएगा। इसलिए हम सभी की इच्छा है कि प्रियंका गांधी ज्यादा से ज्यादा सभाएं करें।
अखिलेश के साथ ममता रोड शो करें
समाजवादी पार्टी के पूर्वांचल के प्रत्याशियों का कहना है कि वैसे तो उनके नेता अखिलेश यादव की सभा ही पर्याप्त है। लेकिन, यदि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव वाराणसी में रोड शो कर सभा करें तो उसका एक तगड़ा संदेश पूरे पूर्वांचल में जाएगा। इसके अलावा पूर्वांचल में सपा के प्रत्याशी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव और जया बच्चन, पूर्व सांसद डिंपल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य की सभाएं भी चाहते हैं। प्रत्याशियों का कहना है कि पूर्वांचल में सपा की जो भी सभाएं हों उनमें गठबंधन के दलों के ओम प्रकाश राजभर जैसे प्रमुख चेहरे जरूर मौजूद रहें। इससे मतदाताओं के बीच माहौल बनेगा और एक अच्छा संदेश भी जाएगा।
क्या पता बहनजी के पास समय ही न हो
उत्तर प्रदेश के इस बार के विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो जमीन से ज्यादा ट्विटर पर ही सक्रिय दिखी हैं। वाराणसी के एक प्रत्याशी ने अपने दिल का दर्द साझा करते हुए कहा कि हम सभी की इच्छा तो यही है कि जिले में पूर्वांचल स्तर की एक बड़ी सभा बहनजी की हो, लेकिन क्या पता कि उनके पास समय हो या न हो। ऐसे में बसपा के प्रत्याशियों के लिए सतीश चंद्र मिश्र ही एकमात्र ठोस विकल्प बचते हैं और उन्हीं को सभाओं के लिए बुलाया जाएगा।