पैंगोंग और गोगरा इलाके में चीन ने किया कब्जा, सीमा पर मिग 29के तैनात करेगा भारत

लद्दाख। LAC पर भारत और चीन बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। हालांकि कोर कमांडर की बैठक के बाद चीन अब कई इलाकों से पीछे हटने को तैयार हो गया है मगर कुछ इलाकों में चीन अभी भी बना रहना चाहता है। बता दें कि अभी भी चीन पूर्वी लद्दाख में अड़ंगा लगा रहा है।

कोर कमांडर की बैठक के बाद चीन ने हॉट स्प्रिंग से पीछे हटने के संकेत दिए हैं। हालांकि चीन की तनातनी भी देखने को मिली है। पूर्वी लद्दाख में चीन अड़ंगा लगा रहा है। चीन पैंगोंग और गोगरा से पीछे नहीं हट रहा है। फिंगर 4 और 5 इलाके में चीन टिका रहना चाहता है।

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन संग विवाद के बीच नौसेना के जंगी लड़ाकू विमान मिग-29के को लद्दाख से लगी हुई उत्तरी सीमा के करीब तैनात किया जाएगा। इन्हें मुख्य रूप से वायुसेना के किसी फॉरवर्ड एयरबेस में से किसी पर तैनात किया जाएगा। जहां से यह चीन की हर गुस्ताखी का आसानी से मुंहतोड़ जवाब दे सकेंगे। सरकार के सूत्रों ने कहा कि हालांकि मिग-29के विमान नौसेना के जंगी बेड़े का हिस्सा हैं।
लेकिन वर्तमान में इनकी देश की उत्तरी सीमा के करीब तैनाती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशस्त्र सेनाओं में बेहतर तालमेल, सामंजस्य और एकजुट होकर दुश्मन के खिलाफ ऑपरेशनल अभियानों को अंजाम देने के लक्ष्य की पूर्ति के तहत की जाएगी। इसका जिक्र कई मौकों पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत तीनों सेना प्रमुख भी कर चुके हैं।
गौरतलब है कि नौसेना का पी8आई विमान लद्दाख से लगी हुई सीमा पर लगातार इस वक्त हवाई निगरानी करने के काम में लगा हुआ है। डोकलाम विवाद के दौरान भी इस विमान का प्रयोग हवाई निगरानी के लिए किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here