कोलंबिया की मशहूर पॉप सिंगर और सांग राइटर शकीरा के फैंस दुनियाभर में हैं। उनकी गायिकी विदेशी फैंस के साथ-साथ इंडियन फैंस को भी दीवाना बना देती है। पॉप स्टार शकीरा को हमेशा से ही सिंगिंग की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड कायम करने के लिए जाना जाता है। इसी चीज को कायम रखते हुए उन्होंने अब एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हाल ही में उनके लैटिन गाने को यू-ट्यूब पर बार-बार देखा गया। पिछले 24 घंटे में शकीरा के नए सिंगल ‘आउट ऑफ योर लीग’ गाने ने दुनियाभर में एक नया इतिहास रच दिया है।
शकीरा का नया लैटिन सिंगल ‘आउट ऑफ योर लीग’ ने उनके सक्सेसफुल करियर में चार चांद लगा दिए हैं। इस चार मिनट के गाने को बीते हफ्ते 24 घंटे में 63 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले। शकीरा के गाने ने विश्व स्तर पर एक नया रिकॉर्ड बनाया और ये गाना मोस्ट वॉच सांग ‘आउट ऑफ योर लीग’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ।
इस गाने के लिए पॉप स्टार ने पहली बार अर्जेंटीना के निर्माता और डीजे बिजरैप के साथ कोलाब्रेशन किया। इस गाने को सोमवार तक यू-ट्यूब पर 126 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने के साथ ही शकीरा जे बल्विन, लुइस फोंसी और डैडी यांकी उन लैटिन सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने अपने गाने से यू-ट्यूब पर सभी रिकॉर्डस तोड़ दिए।
इस गाने में शकीरा ने अपने एक्स हसबैंड की उड़ाई खिल्ली
इस गाने में 45 साल की शकीरा ने अपने एक्स हसबैंड और बार्सिलोना फुटबॉलर जेरार्ड पिके पर तंज कसते हुए उनका मजाक उड़ाया है। इसके साथ ही पॉप स्टार ने अपने इस गाने में अपने 23 साल के कथित ब्वायफ्रेंड का भी मजाक बनाया। आपको बता दें कि बीते साल 4 जून 2022 को दोनों ने अपने 12 साल के रिश्ते का अंत कर दिया।
दोनों के दो बच्चे हैं। जेरार्ड पिके और शकीरा की पहली मुलाकात साल 2010 में हुई थी। जिस दौरान सिंगर वाका-वाका गाना शूट कर रही थीं, उसी समय दोनों की बातों का सिलसिला शुरू हुआ और ये दोस्ती जल्द ही मोहब्बत में बदल गई। दोनों की एक बेटा और एक बेटी है।