प्रदेश में कोरोना टैक्स लगाकर कमाई करने पर विचार कर रही योगी सरकार

लखनऊ। देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नहीं ले रहा है, जिसके चलते लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा की गई है। आज लॉकडाउन 3 का तीसरा दिन है। ज्यादा लंबे लॉकडाउन का सीधा मतलब सरकार को ज्यादा नुकसान होना है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें ज्यादा टैक्स के जरिए कमाई की तलाश में हैं। सूत्रों की माने तो योगी सरकार प्रदेश में कोरोना टैक्‍स लगाने का मन बना लिया है।

माना जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल और शराब के दाम बढाने पर फैसला हो सकता है। कैबिनेट बैठक में टैक्स बढ़ाने को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है, जिसमें शराब, पेट्रोल और डीजल के दामों में कोरोना टैक्स लगाया जा सकता है। लॉकडाउन की वजह से सरकार के राजस्व पर असर पड़ा है, ऐसे में भरपाई के लिए सरकार ये कड़े कदम उठा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल पर 1.26 रुपये से 2.26 रुपये/लीटर तक वैट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसी तरह डीजल पर 1.09 से 2.09 रुपये/लीटर वैट बढ़ाने का प्रस्ताव है।

दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर ये कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री अपने-अपने क्षेत्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। 

केंद्र सरकार पहले ही पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद कर में आठ-आठ रुपये की बढ़ोतरी कर चुकी है। इसके अलावा, पेट्रोल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क 2 रुपये और डीजल पर 5 रुपये बढ़ाया गया है। इससे जनता पर कोई सीधा असर तो नहीं पड़ेगा, मगर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेल की कीमतें कम होने का फायदा नहीं मिलेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here