प्रयागराज : घर के बाहर सो रहे किसान की सिर कूचकर हत्या, जांच शुरु

प्रयागराज। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के मौहरिया गांव में घर के बाहर सो रहे किसान की सोमवार भोर में अज्ञात अपराधियों ने सिर कूचकर हत्या कर दी। सुबह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शंकरगढ़ के मौहरिया गांव निवासी छोटे उर्फ महेश दत्त तिवारी 45वर्ष खेती करके परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार की रात वह घर के बाहर चारपाई पर सो गया। सोमवार की सुबह जब लोगों ने देखा तो वारदात की सूचना तत्काल पुलिस को दी।
हत्या की खबर मिलते ही शंकरगढ़ थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी बारा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्ते को बुलाया है। अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
एसपी यमुनापार चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सुबह छह बजे सूचना मिली है। मौके पर पहुंचे हैं। अधेड़ की किसी पत्थर से सिर कूचकर कर हत्या की गई। मामले की जांच जारी है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here