प्रयागराज। करेल थाना क्षेत्र के बेनीगंज मोहल्ले में रविवार को एक अधेड़ ने आग लगाकर आत्मदाह कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
करेली के बेनीगंज निवासी अजय कुमार जैसवार (50वर्ष) अविवाहित था। वह अपने भाई के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। शनिवार रात परिवार के लोग भोजन करने के बाद सो गए। रविवार को जब उसकी चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग जगे तो अजय आग का गोला बन चुका था।
परिवार के सदस्यों ने किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद, उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग उसे लेकर घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
Advertisement
अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक विक्षिप्त अधेड़ ने आग लगाकर जान दे दी।