प्रयागराज ।आज बसंत पंचमी है। इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान-दान करते हैं। ऐसे में संगमनगरी प्रयागराज समेत अन्य धार्मिक शहरों में लोग गंगा, यमुना व सरयू में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। प्रयागराज में सुबह संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आज माघ मेले का चौथा स्नान बनाया जा रहा है। गंगा-यमुना व अदृश्य सरस्वती के संगम क्षेत्र में हर कोई डुबकी लगाकर अपने को धन्य मान रहा था। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
भक्ति के प्रवाह में बहने को श्रद्धालु दिखे आतुर
बसंत पंचमी पर स्नान के लिए मेला प्रशासन ने 8 घाट बनाए गए हैं। रात 12 बजते ही श्रद्धालुओं की रेला संगम तट की ओर उमड़ पड़ा। समय बीतने के साथ श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होता गया। हर कोई भक्ति के प्रवाह में बहने के लिए अतुर दिखा। भीड़ को देखते हुए शाम को ही वाहनों का प्रवेश संगम क्षेत्र में रोक दिया गया।
लाल मार्ग, काली मार्ग और त्रिवेणी मार्ग पर पौ फटने तक कहीं तिल रखने भर की जगह नहीं बची। स्नान, ध्यान के साथ रेती पर मां वाग्देवी की आराधना, आरती और दीपदान होता रहा। शिविरों में भी कहीं यज्ञ, अखंड पाठ तो कहीं संगीतमय कथाएं और कीर्तन किए जा रहे हैं।
8 किमी के दायरे में चल रहा स्नान
श्रद्धालुओं के लिए संगम तट पर खास इंतजाम किए गए हैं। 8 किमी के दायरे में 8 घाट बनाए गए हैं। यहां पुलिस और SDRF को तैनात किया गया है। वहीं मेले की सुरक्षा के लिए 5 हजार पुलिसकर्मियों के साथ CCTV और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। मेले में सभी 16 एंट्री पॉइंट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।