मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग ने घोषणा की है कि लीग द्वारा आयोजित परीक्षणों के नवीनतम बैच में चार और खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। लीग ने एक बयान में कहा, “प्रीमियर लीग आज यह पुष्टि कर रहा है कि सोमवार 25 मई और मंगलवार 26 मई को, कोरोनावायरस के लिए 1008 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ का परीक्षण किया गया था। जिसमें से, तीन क्लबों के चार खिलाड़ियों को टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।
उन्होंने कहा, “जिन खिलाडियों या क्लब के कर्मचारियों को टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है, उनको अब सात दिनों के लिए एकांतवास में भेज दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि, लीग ने सभी क्लबों के खिलाड़ियों को छोटे समूहों में प्रशिक्षण करने अनुमति पिछले हफ्ते दे दी थी और मंगलवार से खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण करना शुरू भी कर दिया था, जिसके बाद कोरोनावायरस टेस्ट में अब तक 12 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है।
मार्च के बाद से प्रीमियर लीग में कोई मैच नहीं खेला गया है। हालांकि, सरकार ने खेलों को फिर से शुरू करने के लिए 1 जून से हरी झंडी दे दी है। कोरोनावायरस महामारी के कारण इंग्लैंड में एक लाख 32 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 27,400 से ज्यादा लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो चुकी है। वहीं, विश्व में भी कोरोना से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 56 लाख से ज्यादा हो चुकी है और इससे मरने वालों की संख्या तीन लाख 56 हजार से ज्यादा है।