प्रोड्यूसर के इस दर्द को सहा है, मैंने बिना पैसे लिए फिल्में की हैं

पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड में एक्टर्स की बढ़ती फीस और बजट का मुद्दा गरमाया हुआ है। एक्टर्स की बढ़ती फीस पर करण जौहर और अनुराग कश्यप चिंता जाहिर कर चुके हैं। अब अनिल कपूर ने भी फिल्म के बजट, एक्टर्स की फीस और गैरजरूरी डिमांड्स को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि एक्टर्स के ज्यादा फीस की वजह से फिल्म के बजट पर काफी असर पड़ता है। ऐसा कई बार हुआ कि मैंने प्रोड्यूसर्स को सपोर्ट करने के लिए फीस नहीं ली ।

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को होस्ट कर रहे अनिल कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा- एक्टर्स के ज्यादा फीस की वजह से फिल्म के बजट पर काफी असर पड़ता है। एक प्रोड्यूसर अधिक से अधिक फिल्में बना सके, इसके लिए एक्टर्स को अपनी फीस और गैरजरूरी डिमांड्स के बारे में सोचना चाहिए।

अनिल कपूर ने कहा- मैंने बिना पैसे लिए भी फिल्में की हैं। ऐसा कई बार हुआ कि मैंने प्रोड्यूसर्स को सपोर्ट करने के लिए फीस नहीं लिया। आज सभी एक्टर्स और तकनीशियनों को अपनी फीस के बारे में सोचना चाहिए। फिल्म जितने कम बजट में बनेगी, प्रोड्यूसर्स उतनी ही अधिक फिल्में बना सकते हैं।

अनिल कपूर प्रोड्यूसर के तौर पर ‘बधाई हो बधाई’, ‘गांधी माई फादर’, ‘आयशा’, ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘खूबसूरत’ समेत कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। इन फिल्मों के निर्माण के दौरान वो आर्थिक तंगी का भी समाना कर चुके हैं। अनिल कपूर ने कहा- ज्यादा फीस के कारण बजट पर काफी असर पड़ता है। प्रोड्यूसर के रूप में इस स्थिति का सामना कर चुका हूं। बजट बढ़ जाने की वजह से अच्छी फिल्में बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

हाल ही में करण जौहर और अनुराग कश्यप ने एक्टर्स की बढ़ती फीस का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि किसी भी बजट की फिल्म बनाना चुनौतीपूर्ण है। हर कलाकार को इस बात की समीक्षा करनी चाहिए कि ने कितनी फीस मांग रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस शबाना आजमी ने स्टार्स की फीस और शूटिंग में बढ़ते खर्च पर आश्चर्य जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here