पलमास। ब्राजील में एक लोकल टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को ले जा रहा एक चार्टर्ड प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ब्राजील के फुटबॉल क्लब पलमास के 4 खिलाड़ी और टीम के प्रेसिडेंट लुकास मैरा की मौत हो गई। पायलट की भी जान चली गई। इस प्लेन हादसे में कोई जिंदा नहीं बचा।
जान गंवाने वाले 4 खिलाड़ी लुकास प्रक्सेडेस, गुलहेर्मी नोई, रानुले और मार्कस मोलिनारी हैं। क्लब ने बताया कि प्लेन ने उत्तरी शहर पलमास के पास टोकेंटिनेस एयरफील्ड से उड़ान भरी थी। टेकऑफ के तुरंत बाद ही प्लेन हवा में गोते खाता हुआ जमीन पर गिर गया।
सभी खिलाड़ी 800 किमी दूर मैच खेलने जा रहे थे
ब्राजील में घरेलू टूर्नामेंट कोपा वेर्दे खेला जा रहा है। पलमास टीम को इसी टूर्नामेंट के तहत विला नोवा टीम के खिलाफ सोमवार को मुकाबला खेलना था। यह मैच हादसे वाली जगह से करीब 800 किमी दूर जोयानिया शहर में होना था।
कोरोना को हराने के बाद टीम से जुड़ने जा रहे थे खिलाड़ी
जान गंवाने वाले खिलाड़ी और प्रेसिडेंट हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वे आइसोलेशन में रह रहे थे। कोरोना निगेटिव आने के बाद सभी खिलाड़ी और प्रेसिंडेट टीम से जुड़ने के लिए जियानिया शहर जा रहे थे।
5 साल पहले 19 फुटबॉलर्स ने जान गंवाई थी
5 साल पहले भी स्थानीय फुटबॉल टूर्नामेंट सीरी-ए के दौरान भी एक प्लेन हादसा हुआ था। तब 19 खिलाड़ियों समेत पूरा कोचिंग स्टाफ ने भी जान गंवाई थी। इससे पहले 2014 में भी एक हादसा हुआ था, जिसमें ब्राजील के स्ट्राइकर फर्नांडो की मौत हो गई थी।