फतेहपुर में फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 11 पॉजिटिव, जिले में दहशत

फतेहपुर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को 11 और कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मिलने से अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 20 हो चुकी है। संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में दहशत का माहौल बढ़ता ही जा रहा है। प्रशासन ने सभी गांवों को विसंक्रमित करा जोखिम क्षेत्र घोषित कर दिया और बैरिकेटिंग कर पुलिस बल तैनात कर दिया है।
डीएम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार तेलियानी ब्लाक के धारूपुर व ठिठौरा गाँव में, ऐराया ब्लाक के सेमौरी गाँव में, विजयीपुर के गोदौरा व रामपुर गाँव में, मलवां ब्लाक के फरीदपुर गाँव में तीन व्यक्ति, बहुआ ब्लाक के सेमौर गाँव में, धाता ब्लाक के हलीमपुर गाँव में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। अब तक कुल 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट मंगलवार को पाजिटिव आई है। अब तक जिले में मिले सभी पाजिटिव प्रवासी हैं, जो हाल ही में जनपद में लौटे हैं।
इनमें ज्यादा संख्या महाराष्ट्र के मुम्बई व गुजरात के सूरत व अहमदाबाद से लौटे लोगों की है। जिन्हें आइसोलेशन में रखवाया गया था तथा परिवार या ग्राम में किसी व्यक्ति से इसका सम्पर्क नहीं होने दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि बाहर से आने की प्रधान की जानकारी के बाद सभी व्यक्तियों को घरेलू एकान्तवास में रखकर 12 मई और 15 मई को ही सेम्पल प्रयागराज भेजे गये थे जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज पॉजिटिव मिले युवकों के गांवों को विसंक्रमित कराया गया और जोखिम क्षेत्र घोषित करते हुए बाहरी व्यक्तियों के आने जाने पर पाबन्दी लगा दी गयी है।
जिलाधिकारी संजीव सिंह पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, उप जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक खागा द्वारा मय पुलिस बल नए हॉट स्पॉट ग्रामों मलवां ब्लाक के फरीदपुर गाँव में तीन व्यक्ति, तेलियानी ब्लाक के धारूपुर व ठिठौरा गाँव में, ऐरायां ब्लाक के सेमौरी गाँव में, विजयीपुर के गोदौरा, व रामपुर गाँव में, बहुआ ब्लाक के सेमौर गाँव में, धाता ब्लाक के हलीमपुर गाँव में एक -एक व्यक्ति मिलाकर कुल 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here