…फर्क नहीं पड़ता,’ बेटे की इस हरकत से पिता था परेशान; क्रिकेट बैट से कर दी हत्या

नई दिल्ली: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने अपने 14 साल के बेटे की क्रिकेट के बल्ले से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पिता 14 साल के बेटे की मोबाइल की लत से और पढ़ाई में उसकी रुचि न होने को लेकर परेशान था। 

इस वजह से पिता ने बहस के बाद क्रिकेट के बल्ले से पीट-पीट कर और दीवार पर उसका सिर पटक कर उसकी हत्या कर दी, जिससे पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। पिता की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है। हत्या से पहले रवि कुमार ने अपने बेटे को न सिर्फ प्रताड़ित किया बल्कि इस मर्डर को छिपाने की कोशिश की थी। 

पुलिस को कैसी मिली सूचना?

मामला तब सामने आया जब पुलिस को कुमारस्वामी लेआउट इलाके में एक स्कूली छात्र की संदिग्ध मौत की सूचना मिली। जब वे उसके घर पहुंचे तो पुलिस ने एक चौंकाने वाला नजारा देखा। जिसके बाद उन्होंने देखा कि किशोर की अर्थी तैयार थी और उसका परिवार उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में लगा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया सच

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, लड़के के सिर पर गंभीर चोटें थीं और उसके शरीर पर कई घाव थे, जिससे पता चलता है कि मरने से पहले उस पर बेरहमी से हमला किया गया था। पुलिस जांच से पता चला कि पेशे से बढ़ई पिता अपने बेटे कक्षा 9 के छात्र – की पढ़ाई में अरुचि के कारण बेहद नाराज थे।

 

नाराजगी जब ज्यादा बढ़ी तो उन्होंने अपने बेटे को दीवार पर पटक दिया और कहा, “मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम जियो या मरो।”

 

जमीन पर गिरा लड़का और कराहता रहा

लड़का जमीन पर गिर गया और दर्द से कराहता रहा। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक उसकी हालत बिगड़ती रही। लेकिन जांच के मुताबिक, सांस रुकने के बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here