फिर बौखलाहट में पाकिस्तान, भारत से बातचीत की आड़ में की ये ना’पाक’ पेशकश

इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की ओर से कई बार कश्मीर पर भारत के फैसले को लेकर बौखलाहट दिख चुकी है। एक बार फिर पाकिस्तान की बौखलाहट सबके सामने आई है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत और जम्मू कश्मीर को लेकर एक नापाक पेशकश की है। पाक विदेश मंत्री ने कहा है कि हम भारत से बातचीत करने को तैयार हैं, अगर भारत, जम्मू कश्मीर पर 5 अगस्त, 2019 के फैसले पर दोबारा विचार करने को तैयार है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान मतभेदों पर बातचीत करने और बातचीत के माध्यम से बकाया मुद्दों को हल करने में खुश होगा, अगर भारत जम्मू और कश्मीर की स्थिति के बारे में 5 अगस्त, 2019 को एकतरफा फैसले पर फिर से विचार करने को तैयार था।

तुर्की की अनादोलु एजेंसी का हवाला देते हुए पाकिस्तानी अखबार डॉन ने बताया कि अपने दो दिवसीय तुर्की दौरे के दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अगर भारत 5 अगस्त, 2019 को लिए गए कुछ फैसलों पर फिर से विचार करने को तैयार है, तो पाकिस्तान को सभी व्यस्त मुद्दों को सुलझाने, बैठने और बात करने और हल करने में खुशी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here