फिर शुरू हुआ बी777 का संचालन, 5जी विवाद के चलते एयर इंडिया ने रद कर दी थीं उड़ानें

नई दिल्ली। अमेरिकी प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद एयर इंडिया ने बी777 का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। एयरलाइन कंपनी ने इस संबंध में जानकारी दी है। एयर इंडिया ने पिछले दिनों 5जी विवाद के चलते अमेरिका जाने वाली आठ से ज्यादा फ्लाइट्स को रद कर दिया था।

न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि बोइंग ने अमेरिका में बी777 के संचालन के लिए एआई को मंजूरी दे दी है। पहली उड़ान आज सुबह जेएफके के लिए रवाना हुई है। अन्य उड़ानें दिन में शिकागो के लिए रवाना होंगी। एसएफओ फंसे हुए यात्रियों को ले जाने की व्यवस्था पर काम कर रहे हैं। एयर इंडिया ने बताया कि अमेरिका में उड़ान भरने वाले बी777 के मामले को सुलझा लिया गया है।

बता दें कि अमेरिका में 5जी इंटरनेट की शुरुआत हो रही है, जिससे यूजर्स को सुपरफास्ट कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ इसने एयरलाइन कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है। अमेरिकी एयरपोर्ट्स के पास शुरू हो रहे 5G नेटवर्क से जुड़े खतरे को देखते हुए कई एयरलाइन कंपनियों ने अपनी कुछ उड़ानों को रद कर दिया था। इसके चलते यूएसए में एविएशन इंडस्ट्री इसका काफी विरोध कर रही है। इस वजह से वेरिजोन और एटीएंडटी ने एयरपोर्ट के आसपास 5G सेवाओं की लान्चिंग को फिलहाल टाल दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here