बचपन में पापा की फिल्म ‘पुकार’ के सेट से वापस भेजे गए थे अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन इस साल जून के अंत में बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर के 20 साल पूरे करेंगे। अभिषेक बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और हर दिन एक नया किस्सा फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। इस बार अभिषेक बच्चन ने साल 1983 में आई अपने पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पुकार’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।
अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें सेट से वापस भेज दिया गया था। इस बात का जिक्र करते हुए अभिषेक ने लिखा-‘वर्ष-2001 #बस इतना सा ख्वाब है, बचपन के दो सबसे अच्छे दोस्त, जो एक साथ तब से फिल्म बनाना चाहते हैं जब से उनके पिता की फिल्म के सेट से प्रॉप्स तोड़ने की वजह से बाहर निकाला गया था।
क्योंकि ये 5 साल की उम्र और 6 साल की उम्र में सेट पर नकली तलवार देखकर उत्साहित हो जाते थे। फिल्म थी पुकार और गोल्डी बहल के पिता (महान रमेश बहल) निर्देशक थे और मेरे पिता लीड रोल थे। गोवा में क्लाइमेक्स शूट के दौरान हमे नकली तलवार देखने का मौका मिला और हम उससे खेलने लग गए। आखिर में वह तलवार टूट गई। जिसके बाद हमे क्रू होटल वापस भेज दिया गया। 19 साल बाद हमने अपनी पहली फिल्म बनाई।’
अपने इस पोस्ट में अभिषेक बच्चन ने 19 साल बाद बनने वाली जिस फिल्म का जिक्र किया है वह फिल्म थी साल 2001 में आई फिल्म ‘बस इतना सा ख्वाब है’। यह फिल्म उस जोड़ी की साथ में पहली फिल्म थी जिसे फिल्म ‘पुकार’ के सेट से बाहर निकाल दिया गया था और यह जोड़ी थी अभिषेक बच्चन और गोल्डी बहल की। फिल्म ‘बस इतना सा ख्वाब है’ गोल्डी बहल की बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी।
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में थे। अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में जेपी दत्ता निर्देशित फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आये, जिसमें ढाई अक्षर प्रेम के, हां मैंने भी प्यार किया है, एलओसी कारगिल, रन, बंटी और बबली, सरकार, धूम आदि शामिल हैं।
अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे करने वाले हैं। वह जल्द ही फिल्म लूडो, द बिग बुल और बॉब बिस्वास में नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here