बच्चे की अपहरण की सूचना पर पुलिस हुई एक्टिव, आधे घंटे में बच्चे किया बरामद

औरैया। एक महिला ने अपने बच्चे अंश उम्र करीब 8 वर्ष के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना इंस्पेक्टर अनिल कुमार विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक मूलेन्द्र सिंह व उपनिरीक्षक मोहम्मद शाकिर हमराही फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और चलाएं जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत बच्चे की तलाश शुरू कर दी। मात्र 30 मिनट में ही समय 9:00 बजे रात बच्चे को सकुशल बेला रोड दिबियापुर से बरामद कर लिया गया।
पूछताछ करने पर बच्चे ने बताया कि मैं अपनी मां के साथ बाजार आया हुआ था। बाजार में अचानक अपनी मां से बिछड़ गया था और रास्ता भटक कर चला गया था। हालांकि इस बीच उसे एक युवक ने अपनी बाइक पर बिठा लिया था, लेकिन बाद में उसने थोड़ी दूर पर जाकर उसे छोड़ दिया। वही, बच्चे की मां ने बताया कि अचानक बच्चा बिछड़ जाने से मैं घबरा गई थी और मैंने अपहरण की सूचना दे दी। पुलिस ने बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। बच्चे से मिलकर मां के खुशी के आंसू छलक पड़े
इस संबंध में प्रभारी थाना निरीक्षक अनिल विश्वकर्मा का कहना है कि भीड़भाड़ के दौरान महिला का बच्चा गुम हो गया था, जिसे किसी व्यक्ति ने मां को सौंपने के चक्कर में अपनी बाइक पर बैठा लिया। लेकिन जब वह नहीं मिली तो उसने उसे थोड़ी ही देर में छोड़ दिया। पुलिस ने बच्चे को मां के सुपुर्द कर दिया है। बच्चे से मिलकर बच्चे की मां के खुशी के आंसू छलक पड़े और उसने थाना दिबियापुर पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। कहा कि यदि थाना दिबियापुर पुलिस इतनी त्वरित कार्यवाही नहीं करती तो पता नहीं बच्चे के साथ कोई सड़क हादसा भी हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here