बजट सत्र का पहला चरण खत्‍म, लोकसभा स्‍थगित, आठ मार्च से शुरू होगा दूसरा हिस्सा

नई दिल्‍ली। लोकसभा (Lok Sabha) के बजट सत्र (Budget session) का पहला चरण शनिवार को संपन्‍न हो गया। अब आठ मार्च से बजट सत्र (Budget session) का दूसरा हिस्सा शुरू होगा। बजट सत्र (Budget session) का पहला चरण 29 जनवरी से शुरू हुआ था। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक लोकसभा (Lok Sabha) में शनिवार को बजट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का जवाब हुआ। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक के पारित होने के बाद शाम करीब सवा पांच बजे निचले सदन की बैठक स्थगित कर दी गई।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि सदन की बैठक आठ मार्च सोमवार शाम चार बजे तक के लिए स्थगित की जाती है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक पूर्व निर्धारित कार्यकम के तहत बजट सत्र का दूसरा चरण आठ मार्च को शुरू होकर आठ अप्रैल तक चलेगा।

इस सत्र के दौरान लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर उठे सवालों को लेकर चर्चा हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपना जवाब दिया। यही नहीं नए वित्त वर्ष के बजट पर भी चर्चा हुई और वित्त मंत्री निर्मला सीमारमण ने सरकार का पक्ष रखा।

शुरुआती हफ्ते में कामकाज तीन नए कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस, द्रमुक सहित विपक्षी दलों के शोर-शराबे के कारण बाधित रहा था लेकिन बाद में सदन में कामकाज सुचारू ढंग से चला। इस सत्र में लोकसभा में महापत्तन प्राधिकरण विधेयक-2020, माध्यस्थम और सुलह संशोधन विधेयक-2021 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक-2021 पारित हुआ।

लोकसभा में बजट सत्र का पहला चरण 15 फरवरी को पूरा होना था लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति में विभिन्न दलों के नेताओं के बीच बनी सहमति के आधार पर तय किया गया है कि निचले सदन में इस चरण को 13 फरवरी को ही संपन्‍न होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here