बड़ी खबर : शमी होंगे ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का हिस्सा !

पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि वो अब पूरी तरह से फिट है और ऑस्ट्रेलिया दौरा का हिस्सा बन सकते हैं। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे टेस्ट में उनकी सीधे टीम में वापसी होगी।

बता दें कि मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। हालांकि इसके बाद चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और उन्होंने एंकल की सर्जरी कराई थी।

फिटनेस को लेकर बार-बार उठ रहे सवाल के बीच बंगाल की टीम की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर दी है और टीम इंडिया में वापसी का रास्ता साफ हो गया है।इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट लिए, इसके बाद दूसरी पारी में भी शमी ने 18 ओवर में 74 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। हालांकि फिजियो नितिन पटेल की सलाह पर कोई अंतिम फैसला लिया जायेगा।

अंतर्राष्ट्रीय करियर

  • वनडे: 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ।
    टेस्ट: 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए।
  • उनकी इनस्विंग और आउटस्विंग दोनों पर बेहतरीन पकड़ है।
    डेथ ओवर्स में यॉर्कर और तेज गति से विकेट लेना उनकी ताकत है।
    प्रमुख उपलब्धियां:
  • 2015 और 2019 के वनडे विश्व कप में शमी भारतीय टीम के शीर्ष गेंदबाजों में रहे।
    2019 के विश्व कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली।
    टेस्ट क्रिकेट में 200+ विकेट का आंकड़ा पार किया है।
    आईपीएल करियर: मोहम्मद शमी ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। वे 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here