बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 1115 अंक लुढ़का

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को कमजोर ग्लोबल संकेतों से दलाल स्ट्रीट औंधे मुंह गिरा। हालां‍कि, घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत भी बड़ी गिरावट के साथ हुआ था। 

कारोबार के अंत में आज बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,114.82 अंक यानी 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ 36,553.60 के स्‍तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 326.40 अंक यानी 2.93 फीसदी लुढ़कर 10,805.50 के स्‍तर पर बंद हुआ।

आज 598 शेयर में बढ़त, 2009 शेयरों में गिरावट और 155 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी पर एम एंड एम, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर रहे,  जबकि एचयूएल एकमात्र गेनर रहा। आईटी और मेटल इंडेक्स के साथ सभी सेक्टरल इंडेक्स लाल निशाना पर समाप्त हुए। ऑटो, पीएसयू बैंक, इंफ्रा और रियल्टी सूचकांकों में 4 प्रतिशत की गिरावट आई।

उल्‍लेखनीय है कि कोरोना वैक्सिन की अनिश्‍चितता को लेकर वैश्विक और घरेलू बाजार में गिरावट का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here