जयपुर। राजस्थान के पूर्व मंत्री और बर्खास्त कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के कुछ पन्नो का खुलासा किया है। गुढ़ा ने लाल डायरी के कुछ पन्नो पढ़ते हुए आरसीए में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है।
उन्होंने जेल जाने की आशंका भी जाहिर की और कहा, “अगर मैं जेल भी गया तो डायरी में नए खुलासे होंगे। इस डायरी में भ्रष्टाचार का ब्योरा है। लाल डायरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के सारे सबूत हैं। उन्होंने कहा “गहलोत सरकार मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने की योजना बना रहे हैं।”
भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा राजेंद्र गुढ़ा ने आज लाल डायरी में 5,000 करोड़ रुपए के लेनदेन का खुलासा किया है। मैं इसके लिए राजेंद्र गुढ़ा को धन्यवाद देता हूं और अगर वह चाहते हैं कि मैं उनका समर्थन करूं तो मैं निश्चित रूप से उनका समर्थन करूंगा।
आपने कहा-अकेला चना पहाड़ नहीं फोड़ सकता…आपका संकेत किसकी तरफ है?
-राजस्थान में गृह मंत्री, वित्त मंत्री, पीसीसी…सब गहलोत की जेब में है, रंधावा भी उनकी जेब में हैं।
राजेंद्र गुढ़ा को कोई एक रुपया डालता है तो सूद समेत लौटाता है, विधानसभा में रफीक खान द्वारा आपको पीटे जाने को लेकर क्या कहेंगे?
-यह यात्रा समाप्त होते ही रफीक खान से मिलूंगा, राजेंद्र गुढ़ा का पर्सनल मामला हो तो उसका हिसाब गुढ़ा कर दे। लेकिन उदयपुरवाटी की जनता के अपमान का मामला है तो इसका हिसाब तरीके से ही होगा।
आपने पूरे मंत्रिमंडल को रेपिस्ट बता दिया। कई ऐसे भी जो सीधे साधे हैं, उनके मुंह से र भी नहीं निकलता। क्या कहेंगे?
-नहीं, सारे मंत्री रेपिस्ट नहीं हैं।
धीरज गुर्जर का कहना है कि डायरी प्रकरण को लेकर वे आपके साथ नहीं थे, वे तो उत्तर भारत में थे?
-धीरज गुर्जर जी को तो उस समय चोट भी लगी थी। वह चोट उन्होंने मोबाइल पर भी दिखाई थी। उनकी मोबाइल की लोकेशन निकलवा लो…यदि धीरज जी की लोकेशन उत्तर भारत की निकल जाए, तो मैं मान लूंगा कि मैं गलत हूं।
जिस लाल डायरी का आप जिक्र कर रहे हैं, उसके बारे में आपने पहले कहा था कि जला दी गई, अब कह रहे हैं कि छीन ली गई…सच्चाई क्या है?
-विधानसभा में एक हिस्सा छीन लिया गया।
एक पार्ट छीन लिया गया तो दूसरा पार्ट इतने दिन तक कहां छुपा कर रखा गया?
-छुपाने की कोई बात नहीं थी, बहुत सी बातें ऐसी होती हैं। एक महिला को मुकदमा दर्ज करने के लिए दिल्ली जाना पड़ा। एक मंत्री पुत्र के साथ दुष्कर्म का मामला हो गया था। वो महिला सब जगह गई लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई।
महेश जोशी का कहना है कि राजेन्द्र गुढ़ा गलत कह रहे हैं, वे आपके खिलाफ केस कराने की बात कह रहे हैं?
-केस दर्ज कराए यह उनका अधिकार है। मुझे भी कुछ लोग कह रहे कि महेश जोशी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं, मैं भी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं। वे एक एप्लिकेशन दे दें। मैं भी नार्को टेस्ट के लिए दे देता हूं।