टेलीविजन की खूबसूरत अभिनेत्री इशिता गांगुली शुक्रवार को अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। 24 जुलाई, 1992 को कोलकाता में जन्मी इशिता को बचपन से ही अभिनय का शौक था। कोलकाता में उन्हें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका मिला। अपने सपने को पूरा करने के लिए वह अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कोलकाता से मुंबई आ गई। लेकिन उनका अभिनेत्री बनने का सफर इतना आसान नहीं था।
मुंबई में वह बिल्कुल अजनबी थी। वह मायानगरी में खुद की पहचान बनाने के लिए लगातार संघर्ष करने लगी। जल्द ही उनकी मेहनत रंग लाई और साल 2014 में उन्हें कलर्स टीवी के मशहूर धारावाहिक ‘शास्त्री सिस्टर्स’ से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला।
इस धारावाहिक में वह मुख्य भूमिका में नजर आई। इस धारावाहिक में इशिता के अभिनय को काफी पसंद किया गया। इसके बाद इशिता को एक के बाद एक कई धारावाहिकों में ऑफर मिलने लगे। उनकी प्रमुख धारावाहिकों में तू मेरा हीरो, इश्क का रंग सफेद, पेशवा बाजीराव, लाल इश्क, श्रीमद्भगवत पुराण आदि शामिल हैं। इसके अलावा इशिता साल 2017 में रिलीज आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में छोटी सी भूमिका में भी नजर आ चुकी है।
इशिता को अभिनय के अलावा नृत्य का भी काफी शौक है। वह अपने परिवार के बहुत करीब है। इशिता इन दिनों स्टार भारत की भक्ति धारावाहिक ‘जग जननी मां वैष्णोदेवी’ में मां काली और मां पार्वती के किरदार में और धारावाहिक ‘राधा कृष्ण’ में द्रौपदी की भूमिका निभा रही हैं। इशिता अभिनय के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं और उनके फैन फॉलोइंग की लिस्ट काफी लंबी हैं।