लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में इंदिरा नगर निवासी व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद प्रत्येक आने जाने वाले लोगों की जांच हो रही है। शनिवार से आज तक में इमरजेंसी को दो बार स्वच्छता छिड़काव (सेनेटाइज) से स्वच्छ किया गया है।
Advertisement
बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉ सर्वेश सिंह ने बताया कि इंदिरा नगर के रहने वाले एक व्यक्ति को शनिवार इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद 2 घंटे के लिए इमरजेंसी को शिफ्ट किया गया।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त 2 घंटे के बाद उस मरीज की कोरोना रिपोर्ट आई, जो नेगेटिव थी। इसके बाद पुनः इमरजेंसी को यथास्थान शुरू करा दिया गया है। इमरजेंसी में स्वच्छता छिड़काव भी कराया गया। आज भी स्वच्छता छिड़काव हुआ है।