बलिया के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल का लखनऊ में कोरोना से निधन

बलिया। कोरोना वायरस संक्रमित बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) जितेंद्र पाल का सोमवार को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में निधन हो गया। उनकी रिपोर्ट 28 दिसंबर को पॉजिटिव आई थी। बलिया में इलाज के दौरान अचानक ऑक्सीजन लेवल गिरने के कारण चिकित्सकों की टीम ने उन्हेंं पीजीआइ रेफर कर दिया था।

प्रभारी सीएमओ डॉ हरिनन्दन प्रसाद ने बताया कि बलिया में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र पाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हेंं सांस लेने में दिक्कत आ रही थी।

अचानक आक्सीजन लेवल गिरने लगा था। उन्हेंं बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी पीजीआई रेफर किया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ था, किंतु सोमवार की सुबह वहां पर उनका निधन हो गया।

बता दें कि सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल मूलत: संत कबीरनगर के निवासी थे। वर्तमान में मैत्रीपुरम, बिछिया जिला गोरखपुर आकर बस गए थे। बलिया में जुलाई 2020 में इनकी तैनाती सीएमओ के पद पर हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here