बहराइच में तबादला एक्सप्रेसः 3 दरोगा लाइन हाजिर, 23 ट्रांसफर

बहराइच। कानून व्यवस्था चुस्त दुरस्त करने को 23 दरोगाओं को भी स्थानांतरित किया है जबकि पांच महिला आरक्षियों सहित 33 आरक्षियों का भी तबादला किया गया है। एसपी डा. ग्रोवर ने नवाबगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक पप्पू यादव, रिसिया में तैनात श्याम नारायण श्रीवास्तव व नगर कोतवाली की सिविल लाइन पुलिस प्रभारी गौतम कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। नानपारा कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मनोज सिंह को देहात कोतवाली की तिकोनी बाग पुलिस चैकी प्रभारी बनाया है। यहां तैनात रहे सभाशंकर यादव अब नानपारा की गुरगुट्टा प्रभारी होंगे।

यहां तैनात रहे राजेश कुमार दुबे विशेश्वरगंज की धनुही पुलिस प्रभारी होंगे। यहां तैनात रहे अजय कुमार पांडेय को दरगाह भेजा गया है। यातायात उपनिरीक्षक विनोद कुमार पांडेय अब देहात कोतवाली की टिकोरा मोड़ चैकी प्रभारी होंगे। यहां तैनात रहे चंद्रपाल यादव अब मोतीपुर के मिहींपुरवा प्रभारी बनाए गये है। यहां तैनात रहे अर्जुन सिंह भदौरिया को मोतीपुर भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात रहे दुर्गविजय सिंह नानपारा के राजाबाजार प्रभारी बनाए गये है।

मुर्तिहा में तैनात प्रबोध कुमार को नानपारा कस्बा प्रभारी बनाया गया है। दरगाह थाने की बख्शीपुरा प्रभारी मनोज कुमार दरगाह थाना भेजे गए हैं। पयागपुर थाने में तैनात अखिलेश कुमार मिश्रा कैसरगंज की गंडारा चैकी प्रभारी बनाए गए हैं। यहां तैनात रहे रामसजीवन निषाद को बौंडी भेजा गया है। यहां तैनात रहे सत्यदेव प्रसाद को रानीपुर, सुभाष यादव को मोतीपुर से हरदी, रामसरन यादव को मोतीपुर से कैसरगंज, सत्येंद्र कुमार यादव को नानपारा से पयागपुर, राजकुमार रावत को मोतीपुर से नानपारा, दिग्विजय नाथ दुबे को पुलिस लाइन से नानपारा, सुधीर कुमार शुक्ला को नानपारा से नवाबगंज तबादला किया गया है।

हरदी से अरविन्द यादव को मोतीपुर की जालिमनगर प्रभारी बनाया गया है, यहां तैनात रहे उमेश यादव को रानीपुर भेजा गया है। नानपारा कस्बा प्रभारी उदयभान यादव को नानपारा कोतवाली भेजा गया है। यही नहीं लम्बे समय से विभिन्न थानों पर तैनात रहे पांच महिला आरक्षियों सहित 33 आरक्षियों को इधर से उधर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here