बहराइच में 50 करोड़ की चरस के साथ घुसपैठ कर रही तीन महिला तस्कर गिरफ्तार

बहराइच। जिले में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दाैरान बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने चेकिंग के दौरान तीन महिला तस्कर को 18 किलो 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गईं तस्कर नेपाल से जंगल के रास्ते होते हुए हरिद्वार ले जाने की फिराक में थी। पुलिस ने महिला तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक बरामद चरस की अंतर राष्ट्रीय बाजार में 50 करोड़ रुपए कीमत है।

नेपाल से भारतीय सीमा में हो रही थीं दाखिल
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने सीमावर्ती थानाध्यक्षों को गश्त कर मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। सुजौली थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज व 70वीं वाहिनी एसएसबी टीम के साथ रविवार तड़के फकीरीपुर अंतर्गत बेलघटवा नाला पुल के पास गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान नेपाल की ओर से तीन महिलाएं आती हुई दिखाई पड़ीं। टीम को कुछ संदिग्ध लगीं तो महिलाओं को रूकने का इशारा किया। टीम को देखकर महिलाएं नेपाल की ओर भागने लगीं।

बरामद चरस की खेप।
बरामद चरस की खेप।

 

नेपाल की रहने वाली हैं आरोपी महिलाएं

लेकिन भाग रही महिलाओं को टीम में मौजूद पुलिस व एसएसबी की महिला जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान तीनों के पास से 18.5 किलो चरस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान महिला तस्करों की पहचान नेपाल राष्ट के वर्दिया जिले के थाना लाली बाजार क्षेत्र के 17 नंबर गांव वार्ड नंबर छह निवासी सरस्वती सोनार, झरना थापा व लक्ष्मी गोतामे के रूप में हुई। आरोपी महिला तस्करों को जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here