बड़ौत। बागपत जिले में तीन स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने दोनों महिलाओं को पीएम के लिए भेजा। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा गया। कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के ट्योढ़ी गांव निवासी महिला सुनीता पत्नी कपिल कुमार व रेखा शर्मा पत्नी अजय शर्मा शनिवार शाम करीब 7.30 बजे दिल्ली- यमुनोत्री हाईवे किनारे टहल रही थी।
इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन दोनों को टक्कर मार दी। वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। उनको बड़ौत के निजी अस्पताल में ले जाया गया, हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उनको मेरठ के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उन दोनों की मौत हो गई।
उधर सरूरपुर खेड़की गांव निवासी नितिन पुत्र मोहन शर्मा रात करीब 9.30 बजे बाइक से कस्बा बड़ौत से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में बड़ौली गांव के निकट एक पब्लिक स्कूल के सामने ईंट ढोने वाले ट्रक ने बाइक को कुचल दिया जिससे नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा बिनौली-अमीनगर सराय मार्ग पर गढ़ीदुल्ला गांव के पास देर रात स्कूटी फिसल जाने से उस पर सवार कैडवा गांव निवासी युवक अंकित पुत्र कृष्णपाल की मौत हो गई। सूचनाओं पर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर चारों शवों को कब्जे में लिया। पीड़ित परिजनों ने थानों पर मुकदमें दर्ज कराए हैं।