नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला शांत रहा था। बाबर आजम ने 9 नवंबर (बुधवार) को खेले गए मेगा इवेंट के पहले सेमीफाइनल में पचासा ठोककर फॉर्म में वापसी की और अब सबकी निगाहें रोहित शर्मा पर टिक गई हैं कि क्या वह भी ऐसा कुछ कर पाएंगे? रोहित के बल्ले से इस टी20 वर्ल्ड कप की पहली पांच पारियों में महज 89 रन निकले हैं।
रोहित ने पांच पारियों में 17.80 की औसत और 109.87 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं और इस दौरान महज एक पचासा ठोका है। पहले पांच मैचों में रोहित महज सात चौके और चार छक्के लगा पाए हैं। सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाना है, जहां की बाउंड्री कुछ ज्यादा बड़ी नहीं हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रोहित इस मैदान पर वापसी करेंगे और भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद करेंगे।
बाबर की बात करें तो उन्होंने सुपर-12 की पांच पारियों में क्रम से 0, चार, चार, छह, 25 रनों की पारियां खेली थीं। लेकिन सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 42 गेंदों पर 53 रन ठोके और इस दौरान सात चौके लगाए। बाबर की फॉर्म में वापसी पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा प्लस प्वॉइंट है।
पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसी मैदान पर इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान ने सुपर-12 में अपना पहला मैच खेला था, जो भारत ने आखिरी गेंद पर चार विकेट से अपने नाम कर लिया था।