बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पिता-पुत्र को गोली मारने के मामले में फरार मोटर साइकिल सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तत्परता से खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये का नगद पुरुस्कार भी दिया है ।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार की शाम को प्रेम कुमार अग्निहोत्री जब घर के बाहर थे। तभी मोटरसाइकिल से दो बदमाश आये और उनके लड़के के बारे में पूंछ रहे थे जब उन्होंने पूंछने का कारण जानने का प्रयास किया तो इन बदमाशो ने उनके ऊपर फायर झोंक कर फरार हो गए थे। इस घटना में प्रेम कुमार के अलावा उनका बेटा पंकज भी घायल हुआ था।
पुलिस ने पिता पुत्र की तहरीर पर नंदकिशोर वर्मा और उसके एक साथी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की धरपकड़ में लग गयी थी। सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपितों को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला है कि यह पूरा विवाद पैसों के लेनदेन का था, जिसकी जानकारी घरवालों को नही थी। इनमें से एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके विरुद्ध कई मुकदमें पंजीकृत है। घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया गया है और इन्हें जेल भेजा जा रहा है। साथ ही साथ इनके पुराने मामले को भी खंगाला जा रहा है।