बाराबंकी में मर्डर: कलयुगी बेटे ने पेड़ से बांधकर धारदार हथियार से की पिता की हत्या

बाराबंकी। शुक्रवार को एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को पेड़ से बांध कर धारदार हथियार से गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार बेटा अपने पिता की जमीन अपने नाम लिखने का दबाव बना रहा था और इसको लेकर पूर्व में झगड़ा हो चुका था। सनसनीखेज वारदात ने पूरे गाव को हिला कर रख दिया है। सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मामला बाराबंकी जनपद के थाना फतेहपुर इलाके का है। यहाँ के निवासी 55 वर्षीय श्रीराम की आज पेड़ से बाँध कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। ग्रामीणों की अगर माने तो हत्यारा कोई और नही श्रीराम का बेटा और बहू ही है । श्रीराम के बेटा अपने पिता की जमीन को अपने नाम करवाने का दबाव काफी दिनों से बना रहा था जिसमें वह सफल नहीं हो पा रहा था।

चाकू से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार
आज एक बार फिर पिता और बेटे में जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद ने धीरे– धीरे भयंकर झगड़े का रूप ले लिया और बेटे ने अपने पिता को घर के बाहर लगे पेड़ तक घसीट लाया और उसी पेड़ में बांध दिया। फिर गुस्से में आकर श्रीराम पर धारदार बड़े चाकू से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे श्रीराम की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

जमीन को लेकर बाप-बेटे में अक्सर होता था विवाद
अपने मामा की निर्मम हत्या के बारे में बताते हुए श्रीराम की भांजी मीना ने बताया कि उनके मामा श्रीराम का बेटा मनोज और उसकी पत्नी लगातार जमीन अपने नाम करवाने का दबाव बना रहे थे मगर श्रीराम अपने जीवित रहते यह काम करने को तैयार नही थे ।

इस बात को लेकर बाप बेटे में अक्सर विवाद होता था और कुछ महीने पहले मामला थाने तक भी पहुंचा था। आज फिर जब विवाद हुआ तो मनोज ने श्रीराम को लाकर पेड़ से बाँध दिया और एक बड़े धारदार चाकू से गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। अब बहाने कोई भी बनाये मगर यह हत्या जमीन को लेकर ही हुई है।

इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि थाना फतेहपुर इलाके के गांव फतहापुर में श्रीराम गौतम उम्र 55 वर्ष की हत्या उनके बेटे के द्वारा घरेलू विवाद के चलते कर दी गयी है मौके पर पुलिसबल मौजूद है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here