बारामुला। बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस नाका पार्टी पर हमला करने वाले तीनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। मारे गए तीनों आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर बताया जा रहा है। दूसरा आतंकी स्थानीय अंदरगाम पट्टन निवासी अनायतुल्ला है। मारे गए आतंकियों के शवों के साथ एक इंसास राइफल, दो एके-47 राइफल, उसके राउंड व अन्य गोला बारूद बरामद हुआ है।
बारामूला जिले के क्रेरी क्षेत्र में सोमवार सुबह सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान पहले से घात लगाकर छिपे आतंकियों ने अचानक से जवानों पर गोलीबारी कर हमला कर दिया। इससे पहले की जवान मोर्चा संभाल पाते आतंकी मौके से भागने में सफल रहे।
इस हमले में पुलिस का एसपीओ मौके पर ही शहीद हो गया जबकि सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है जहां पर दोनों जवानों ने अपने घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी घायल हुए है जिनका उपचार सैन्य अस्पताल में जारी है।
सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी रखा हुआ था। तलाशी अभियान के दौरान नाके से साथ स्थित एक बाग में आतंकी छिपे हुए थे। आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया है।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से सम्बंधित है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ और पुलिस की नाका पार्टी पर हमला करने वाले आतंकी नाके से साथ स्थित एक बाग में छिपे हुए थे। उन्होंने कहा कि इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एसपीओ व सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि इस दौरान सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।