बिग बी का बिग अनाउंसमेंट: पिता की कविताओं को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करेंगे अमिताभ

अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस के लिए गुरुवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की है। इसमें उन्होंने कहा है कि वे अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की एक किताब को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने लिखा- पूज्य पिताजी की लेखनी से मैं खुद को दूर नहीं रख सकता हूं। अब उनकी गंभीर बातें, मेरी आवाज में सुनिए।

अमिताभ ने ट्विटर पर एक फोटो भी पोस्ट की है। इसमें वे हरिवंश राय बच्चन की किताब “प्रतिनिधि कविताएं’ लिए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने हेडफोन लगा रखा है और पास ही माइक भी नजर आ रहा है। फोटो से दिखाई दे रहा है कि वे हरिवंश रायजी की कविताओं की रिकॉर्डिंग के लिए तैयारी नहीं कर रहे, बल्कि उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी है।

किस किताब को रिकॉर्ड करेंगे अभी पता नहीं
हालांकि, अभी इस प्रोजेक्ट को काफी गुप्त रखा गया है। आधिकारिक तौर पर यह भी नहीं बताया गया है कि हरिवंश राय की किस किताब की रिकॉर्डिंग अमिताभ करने जा रहे हैं। हालांकि, अमिताभ के फैंस ने इस प्रोजेक्ट को अभी से ऑनलाइन सपोर्ट करना शुरू कर दिया है।

बिग बी ने कई मौकों पर मधुशाला का पाठ किया
अमिताभ अक्सर कई मौको पर पिता हरिवंश राय की कविताओं का सस्वर पाठ करते नजर आए हैं। पिछले साल जुलाई में जब वे कोरोना पॉजिटिव हुए थे, तो उन्होंने एक ट्वीट के जरिए पोलैंड में हुए मधुशाला के पाठ की जानकारी साझा की थी। अमिताभ ने कहा था कि पोलैंड के व्रोक्ला शहर को यूनेस्को ने लिट्रेचर का शहर बताया है। इस शहर की एक यूनिवर्सिटी में छात्रों ने मधुशाला का पाठ किया। ये देखकर मेरी आंखें भर आई हैं।

इसी साल 20 जून को फादर्स डे पर अमिताभ ने पिता के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसमें उन्होंने केवल एक शब्द लिखा था- पिता। इस फोटो को देखकर उनके फैंस काफी इमोशनल हुए थेे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here