बिना स्टीकर वाले नंबर प्लेट का कर रहे इस्तेमाल? ट्रैफिक पुलिस काट रही चालान

नई दिल्ली। यातायात नियमों को लेकर ट्रैफिक पुलिस काफी सख्त है। अगर आप टू-व्हीलर या फिर फोर व्हीलर भी चलाते हैं तो आपके लिए यह जरूरी सूचना है। इन दिनों ट्रैफिक पुलिस द्वारा नंबर प्लेटों की चेकिंग जोरों से चल रही है। बहुत से लोग अभी भी पुराने रजिस्ट्रेशन प्लेट का उपयोग कर रहे हैं। बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले गाड़ियों का भारी भरकम चालान काटा जा रहा है।

आपको बता दें, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर्स जिन भी गाड़ियों के नंबर प्लेट पर नहीं मिल रहा है। ट्रैफिक पुलिस उन गाड़ियों का चालान काट रही है। अगर आपकी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अगर आपकी गाड़ी में सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाया तो आपको इसे तुरंत लगवा लेना चाहिए। ताकि, आपको परेशानी का सामना न करना पड़े।

अगर चेकिंग के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले गाड़ियों के पर 5 000 रुपये से लेकर 10 हजार रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है। केंद्र सरकार ने वाहन मालिकों को 31 दिसंबर 2022 तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का समय दिया था। अब वह समय समाप्त हो चुका है। 1 जनवरी 2023 से उन गाड़ियों की चेकिंग हो रही है, जिनमें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है। ऐसे गाड़ियों को देखते ही ट्रैफ़िक पुलिस को रोक रही है और चालान कट रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here