वाराणसी। बिहार में जारी राजनीतिक उथल पुथल पर यूपी में बयानबाजी तेज हो चुकी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीजेपी भगाओ नारा देने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को पलटवार किया। केशव ने कहा कि यूपी की जनता ने उन्हें ही भगा दिया है। वाराणसी में बुधवार की सुबह केशव ने कहा कि यूपी में वह विपक्ष की राजनीति कर रहे हैं तो करें। नारे हम लोगों को भी बहुत आते हैं। ऐसे नारे वह न लगाएं जो उनके लिए ही अच्छे न हों।
बिहार में मंगलवार को नीतीश के इस्तीफे के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा था। अखिलेश ने बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने को बढ़िया शुरुआत बताते हुए कहा था कि ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ के नारे वाले दिन बिहार से ‘बीजेपी भगाओ’ का नारा आया है। यह अच्छी शुरुआत है।
अखिलेश पर पलटवार के साथ ही केशव प्रसाद ने नीतीश पर भी हमला किया। केशव ने कहा कि नीतीश के आगे कुआं और पीछे खाई है। हमें ऐसा लगता है कि वह जिस रास्ते पर चले हैं, वह कोई रास्ता नहीं है। केशव ने कहा कि मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं। लेकिन यह जरूर कहूंगा कि बाबा विश्वनाथ की कृपा से देश में अगले आम चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी।