बेजुबान पंक्षियों के लिए बीएचयू के छात्रों ने चलाया दाना-पानी मुहिम

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बेजुबान पंक्षियों के लिए युवाओं के साथ मिलकर बीएचयू के छात्रों ने दाना-पानी मुहिम शुरू की है। रविवार को इस मुहिम का उद्घाटन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने परिसर स्थित पंत प्रशासनिक चौराहा से ​की।
सामाजिक संस्था सेवाज्ञ संस्थानम से जुड़े काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्रों संग मिलकर कुलपति प्रो. सिंह ने परिसर स्थित पेड़ों की डालियों में मिट्टी के खास पात्र को बांध कर इसमें पक्षियों के लिए पानी और दाना रखा।
छात्रों के संवेदनशील नजरिये का कुलपति ने जमकर तारीफ के बाद कहा कि समाज के सभी वर्गो के लोगों को अपने आसपास के पशु-पक्षियों की चिंता भी करनी चाहिए और उनके लिए इस भीषण गर्मी में दाना पानी का इंतजाम करना चाहिए। कुलपति ने संस्था से जुड़े छात्रों से कहा कि परिसर में इस मुहिम को नियमित रूप से चलायेंगे।
संस्था के पदाधिकारी और बीएचयू के छात्र आशीष आंशू और हिमांशु पांडेय ने बताया कि इस अभियान में पूरे शहर में दो सौ स्थानों पर पंक्षियों के लिए दाना पानी पात्र लगाया जायेगा। जिससे पंक्षियों को आसानी से दाना पानी मिल सके। इसके लिए उन्होंने खास मिट्टी का पात्र बनवाया है। छात्रों ने बताया कि इस संस्था का संचालन हमलोग अपने पाकेट मनी और दोस्तों की मदद से करते है।
आशीष ने बताया कि लॉकडाउन के पहले चरण से ही हम लोगों ने जरूरमंदों तक भोजन का पैकेट वितरित किया। लगातार जरूरतमंदों और प्रवासी श्रमिकों को मदद पहुंचाने के बाद बेजुबान पंक्षियों के लिए भी अभियान शुरू किया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here