बेटे की शादी से पहले मुकेश अंबानी ने कराया गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह के साथ शुरू हो गई हैं। मंगलवार, 2 जुलाई को शाम 4:30 बजे पालघर के स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर में वंचितों का सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा। इसमें वंचित परिवारों से जुड़े 50 से अधिक जोड़े 100 किलोमीटर दूर मुंबई से पालघर आए थे। इस सामूहिक विवाह में वर व वधू पक्ष के करीब 800 लोग शरीक हुए। इसके साथ ही अंबानी परिवार ने ऐसे ही कई और सामूहिक विवाह करवाने का संकल्प लिया।

सामूहिक विवाह के अवसर पर नीता अंबानी व मुकेश अंबानी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए। नव विवाहितों को अंबानी परिवार ने शुभकामनाएं दी। इतना ही नहीं अंबानी परिवार ने सभी नए नवेले जोड़े को मंगलसूत्र, शादी की अंगूठी और नाक की लोंग सहित सोने-चांदी के कई आभूषण भेंट किए। इसके अलावा, प्रत्येक दुल्हन को स्त्रीधन के रूप में एक लाख एक हजार रुपये का चेक भी दिया गया।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की बात करें तो दोनों 12 जुलाई को सात फेरे लेने वाले हैं। यह शादी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। इस विवाह की चर्चा काफी लंबे समय से चली आ रही है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग कार्यक्रम का आयोजन अंबानी परिवार कर चुका है। पहला जश्न सितारों और दिग्गज व्यवसायियों के साथ जामनगर में मनाया गया था। वहीं, दूसरा एक क्रूज में आयोजित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here