बेटे से अपमान का बदला लेने के लिए खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान की हत्या

कानपुर। सजेती थानाक्षेत्र में खेत की रखवाली करने गये वृद्ध किसान को अज्ञात हमलवारों ने मौत की नींद सुला दी। हत्यारों ने वृद्ध के शव को पास के ही खेतों में फेक कर भाग निकले। ग्रामीणों ने खून से लथपथ वृद्ध का शव देख परिजनों और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गयी है। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को हिरासत में ले लिया है और जांच में सामने आया है कि मृतक किसान के बेटे से उनका झगड़ा हुआ था और बदला लेने के लिए वृद्ध की हत्या कर दी।
सजेती थानाक्षेत्र के रामपुर निहुरा गांव निवासी 55 वर्षीय ज्ञानेंद्र खेत की रखवाली के लिए अपने ट्यूबवेल में सोता था। रोजाना की तरह रविवार को वह घर से खाना खाने के बाद खेतों में बने ट्यूबवेल में सोने के लिए गए थे। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने वृद्ध किसान का शव ट्यूबवेल के पास के खेतों में खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा और मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। हत्या की सूचना पर परिजन खेत पहुंचे और मामले की जानकारी सजेती पुलिस को दी। बताते चले वृद्ध को धारदार हथियार से मौत की नींद सुलाया गया है मृतक की चारपाई के पास काफी मात्रा में खून पड़ा हुआ था जिससे ये साफ साफ ज्ञात हो रहा है कि ट्यूबवेल के पास वृद्ध को मौत की नींद सुलाने के बाद हत्यारों ने शव को खेत में फेंका है।
सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस को परिजनों द्वारा जमीनी विवाद में हत्या की बात कही गयी है, लेकिन पुलिस ने इस बात को नकार दिया और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद मामले की जांच शुरु हुई तो पता चला कि मृतक के बेटे ने तीन अन्य लोगों के साथ शराब पीकर झकड़ा किया था।
एसपी ग्रामीण ने प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि किसान अपने खेत की रखवाली करता था और साथ ही किराये का पानी भी लोगों को देता था। बताया कि जांच में पता चला कि मृतक का बेटा सत्येन्द्र तीन अन्य लोगों के साथ शराब पी और उसी में झगड़ा हुआ। इसके बाद हत्यारोपियों ने अपमान का बदला लेने के लिए किसान की हत्या कर दी। परिजनों की ओर से तीन लोगों के खिलाफ 302 का नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है और दो हत्यारोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिन्होंने घटना को बयां किया। बताया कि तीसरे की तलाश की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here