कानपुर। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की ओर से कानपुर के रमईपुर इलाके में रविवार को बेरोजगार एवं वित्त विहीन शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने दो करोड़ लोगों को हर साल नौकरी देने की बात कहीं थी। किसानों की आय दोगुनी करने को कहा था। लेकिन उनकी आय को शून्य पर पहुंचा दिया अब किसानों की जमीन हड़पने का काम चल रहा है।
आज रोजगार मांगने पर पकौड़ा बनाने की सलाह प्रधानमंत्री की तरफ से दी जा रही है। बसपा सरकार ने 23 लाख रोजगार देने कार्य किया था। आज सिर्फ विज्ञापन में नौकरी बताई जा रही है। कानपुर में नौकरी देने का काम किया जाता था। आज सभी उद्योग बंद करने का काम किया जा रहा है।
देश में हर घंटे में रेप
कानून व्यवस्था के मुददे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि आंकड़े बताते है कि हर दो घंटे में देश में रेप हो रहा है। आईपीएस व्यापारी की गोली मारकर हत्या करता है और वह खोजे नहीं मिल रहा है।
भाजपा केवल बेरोजगारी बढ़ाने का काम कर रही है। सभी सरकारी विभाग बेचे जा रहे हैं। परिवहन विभाग बेच दिया गया। यहां तक कि बस अड्डे और रेलवे इंडियन एयरलाइंस को भी बेच दिया।
रोजगार मांगने पर मिलती है लाठियां
जब युवक रोजगार मांगते है तब उन्हें लाठियां मारी जाती है। शिक्षक धरना देता है तो उनको यूपी के मुख्यमंत्री पापी कहते हैं। आज गुरु का सम्मान नहींहै। इनकी सोच सबसे घटिया निकली है। वित्तविहीन शिक्षक के दर्द को बहन मायावती समझती है। वह शिक्षक रही है उनको इनका दर्द मालूम है।
9 सालों से युवाओं के साथ धोखा हुआ है
बसपा नया कपिल मिश्र ने कहा कि पिछले 9 सालों से बेरोजगारों के साथ धोखा हुआ है। भाजपा सरकार ने दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, जबकि हर साल दो करोड़ युवा बेरोजगार हो रहे हैं। बसपा के कार्यकाल में 2 लाख 30 हजार शिक्षकों को को नौकरी दी गई थी। इसके अलावा लाखों नौजवानों को भी नौकरी दी गई थी।
उन्होंने युवाओं से कहा कि वे खुल कर अपनी बात सोशल मीडिया में रखें। बहन मायावती पांचवी बार मुख्यमंत्री बन कर आ रही है। बेरोजगारी को बड़े पैमाने पर दूर करने का कार्य किया जाएगा।
युवाओं और शिक्षकों में सरकार को लेकर गुस्सा
पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि बेरोजगार युवाओं और शिक्षकों की आवाज में नाराजगी साफ झलक रही है। सतीश चंद्र मिश्रा ने तीन हजार किलोमीटर की यात्रा की है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मिलकर बहन मायावती के हाथों को मजबूत करना है। उन्हें पांचवी बार सीएम बनाना है। आप संकल्प लें कि ढोंगियों की सरकार को हटाना है। कानपुर में पिछले कुछ दिनों में ही सात लोगों की मौत हो गई है।
बसपा सभी जिलों में करा रही बेरोजगार सम्मेलन
कभी अपने परम्परागत वोट बैंक के दम पर राजनीति करने वाली बसपा अब मुद्दों पर चुनाव मैदान में आ रही है। पार्टी बेरोज़गारी को मुद्दा बनाकर युवाओं को साधने की तैयारी में दिख रही है। बसपा स्नाकोत्तर बेरोजगार सम्मेलन आयोजित कर रही है। यह सम्मेलन प्रदेश के सभी जिलों पर आयोजित किये जाएंगे। जिसकी शुरुआत आज 17 अक्टूबर को कानपुर से हो रही है। इसके माध्यम से बसपा युवाओं को जोड़ने का कार्य करेगी। प्रबुद्ध सम्मेलन के बाद स्नातक बेरोजगार सम्मेलनों की बागडोर भी बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र ही के जिम्मे की गई है।
बेरोज़गारी को लेकर युवाओं से संवाद करेगी बसपा
वोटों के प्रतिशत में बढ़त हासिल करने के लिये बसपा प्रबुद्ध सम्मेलन के बाद स्नातकोत्तर बेरोजगार सम्मेलन कर रही है। जिसमे बसपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। इसके बाद यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किये जायेंगे। जिसकी ज़िमेदारी भी सतीश चंद्र मिश्र को सौंपी गई है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बसपा एक बार फिर नया मुद्दा लेकर भाजपा को घेरने और युवाओ को आकर्षित करने की दिशा में आगे बढ़ गयी है।
एक पखबाड़े से तैयारियों में जुटे बसपाई
शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जिम्मेदारी बिठूर विधानसभा प्रभारी रामनरेश यादव को सौपी गयी है। उनको कानपुर के स्नाकोत्तर बेरोजगार सम्मेलन का संयोजन बनाया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बसपा ने पूरी रूपरेखा पूर्व में ही तय कर ली थी। कल्यानपुर विधानसभा में प्रबुद्ध सम्मेलन के बाद स्नाकोत्तर बेरोजगार सम्मेलन हमीरपुर रोड के एक फार्म हाउस में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी एक साथ कई विधानसभा में सन्देश देने की कोशिश में है।
चुनाव में नये ट्रेंड स्थापित करने में लगी बसपा,
बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलनों के बाद सभी पार्टियों को मजबूरन प्रबुद्ध सम्मेलनों का आयोजन शुरू करना पड़ा है। फिर चाहे वह भाजपा हो या सपा। एक बार बेरोज़गारी को मुद्दा बना कर प्रदेश के सभी जिलों में युवाओं के बीच पार्टी जा रही है। इस मुद्दे पर बसपा के निर्णय ने बाकी पार्टियों को एक बार फिर से पीछे करने का कार्य किया है। अब देखना होगा इस मुद्दे पर भाजपा और सपा की क्या रणनीति होने वाली है।